सिर्फ आपकी थिंकिंग आपकी लाइफ बदल सकती है सिर्फ आपकी सोच आपके जीवन का सबसे बड़ा चमत्कार कर सकती है एक ऐसी किताब जिसे पढ़ने के बाद मैंने समझा कि लाइफ में पॉजिटिव थिंकिंग की पावर सबसे बड़ी है नाम है इस किताब का द पावर ऑफ पॉजिटिव थिंकिंग इसे लिखने वाले ऑथर का नाम है नॉर्मन विंसेंट पील और यह किताब अपने आप में बेस्ट सेलर है इंटरनेशनली इस किताब को सबने पसंद किया है इस किताब में बहुत सारे चैप्टर्स हैं लेकिन मैंने सिर्फ 10 शॉर्ट लिस्ट किए जो आपको बताना चाहता हूं और आप तक वो लर्निंग्स पहुच जाना चाहता हूं जो आपकी लाइफ बदल सकती है लर्निंग सीरीज देख रहे हैं आप सीखो ग नहीं तो जीतोगे कैसे मैं हूं आर्ज कार्तिक आइए शुरू करते हैं चैप्टर वन द पावर ऑफ पॉजिटिव थिंकिंग जो बुक है ये आपको स्पिरिचुअल प्रैक्टिसेस भी सिखाती है बताती है कि कैसे आप जो सुपर नेचुरल पावर है जिन्हें सर्वशक्तिमान कहा जाता है उनसे बात कर सकते हैं और उनके माध्यम से अपने जीवन में बदलाव ला सकते हैं सबसे पहला चैप्टर जो है उसके बारे में बात करता हूं द पावर ऑफ प्रेयर जो प्रार्थना की शक्ति है उसे पहचानिए एक दोस्त जो था दो दोस्तों की कहानी एक द ोस्त जो था बिजनेसमैन उसके जीवन में बड़ी परेशानी थी उसने दूसरे दोस्त से कहा कि मुझे तो कोई सलूशन मिल ही नहीं रहा है ना कोई सलूशन दे रहा है तो दूसरे दोस्त ने कहा कि दोस्त आप अच्छे तरीके से प्रार्थना कीजिए जब किसी को भी कोई भी सलूशन यहां ना मिले तो वह आपकी मदद करने के लिए अवश्य आते हैं आपको उस प्रार्थना का सही इस्तेमाल करना होगा तो उसने पूछा कि क्या है प्रार्थना करने का सही तरीका तो दोस्त ने उसको सही तरीका बताया उसके अंदर के जो नेगेटिव थॉट्स थे वो जाने लगे वह परेशानियां गायब होने लगी और वह शांति के रास्ते पर आ गया मन की शांति को उसने दोबारा से जनरेट किया और उस के जीवन में बदलाव आ गया जो राइटर हैं जो ऑथर हैं इस किताब के उन्होंने कुछ ऐसे नियम बताए हैं जिनके जरिए अगर आप जो हैं अपनी प्रार्थना के तरीके को बदलना चाहते हैं और अच्छा करना चाहते हैं तो कर सकते हैं जैसे कि अगले दिन के 24 घंटों में से कुछ मिनट निकालिए और सिर्फ ऊपर वाले के बारे में परमात्मा के बारे में सोचिए यह प्रक्रिया आपको और स्पिरिचुअल बनाएगी दूसरी बात अगर आप किसी बात के लिए परेशान हैं तो अपनी आंखें बंद कर लीजिए और मन में विश्वास कीजिए कि वो मेरे चारों तरफ हैं और परमात्मा को आप महसूस करना शुरू कीजिए तीसरी बात जो सुपर नेचुरल पावर गॉड अल्लाह भगवान अलग-अलग नामों से लोग उन्हें पुकारते हैं आप सिर्फ उनके साथ ईमानदारी से कनेक्ट कीजिए प्रार्थना करना शुरू कीजिए वो आपकी जरूर सुनेंगे चौथी बात कभी ये मत सोचिए कि मैंने क्या मांगा और भगवान ने मुझे क्या दिया ऊपर वाले ने जो भी आपको दिया उसके लिए उनका धन्यवाद कीजिए कहिए आपका शुक्रिया है आपका शुक्रिया है आपके जीवन में बदलाव आने लगेगा और सबसे अच्छा तरीका पांचवा ये कि उन लोगों की लिस्ट बनाइ ए जिनके लिए आप प्रार्थना करना चाहते हैं जितना ज्यादा आप दूसरों के लिए प्रार्थना करेंगे उतनी ज्यादा आपकी प्रार्थना सुनी जाएगी दूसरा चैप्टर जिसके बारे में आपको बताना चाहता हूं कि देखिए कोई भी मशीन होती है वो सबसे अच्छा परफॉर्म तब करती है जब वो शांत होती है यानी कि उसे समय मिलता है थोड़ा आराम मिलता है उसके बाद जब वो काम करना शुरू करती है बेहतरीन तरीके से |
“द पावर ऑफ पॉजिटिव थिंकिंग” एक अद्वितीय किताब है जो सोच की शक्ति को स्पष्ट करती है।
लेखक नॉर्मन विंसेंट पील द्वारा लिखी गई यह किताब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहद प्रसिद्ध है।
किताब में प्रेरणादायक चैप्टर्स हैं जो जीवन को सकारात्मक दिशा में बदल सकते हैं।
चैप्टर वन में प्रेयर की शक्ति को उजागर किया गया है, जिसका सही इस्तेमाल जीवन में सकारात्मक परिणाम ला सकता है।
किताब में उपयुक्त उदाहरणों के साथ सोचने और प्रार्थना करने के तरीके बताए गए हैं, जो जीवन को संतुलित और सकारात्मक बनाने में मदद कर सकते हैं।”
Leave a Comment